Kerala: Ramchandra Guha का Rahul Gandhi पर निशाना,केरल ने Rahul को चुनकर की गलती | वनइंडिया हिंदी

2020-01-18 420

Well-known historian Ramchandra Guha told the people present at an event in Kerala that why have you sent Rahul Gandhi to Parliament? Actually, at the Kerala Literature Festival held in Kozhikode, Kerala, Ramchandra Guha said, "Why have you sent Rahul Gandhi to Parliament. He said that personally I am not against Rahul Gandhi, he is a good man, a decent, but young India does not want the fifth generation of a dynasty. Guha said that Kerala did many great things but made a big mistake in 2019.

जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने केरल में एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोगों ने राहुल गांधी को संसद में क्यों भेजा है? दरअसल केरल के कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल में रामचंद्र गुहा ने कहा कि, "आपने राहुल गांधी को संसद क्यों भेजा है. उन्होंने कहा कि निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, वो अच्छे इंसान हैं, सभ्य हैं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवीं पीढ़ी को नहीं चाहता। गुहा ने कहा कि केरल ने कई महान काम किए लेकिन 2019 में एक बड़ी गलती कर दी।

#PMModi #RahulGandhi #RamchandraGuha

Free Traffic Exchange